भारत एक साथ है Bharat Ek Saath Hai Lyrics - Sonu Sood

Lyrics on Demands
0
Bharat Ek Saath Hai Lyrics in Hindi sung by Sonu Sood. The song is written by Sonu Sood and music composed by M Veer.
भारत एक साथ है Bharat Ek Saath Hai Lyrics
Bharat Ek Saath Hai Lyrics In Hindi

माना की घनी रात है
इस रात से लड़ने के लिए
पूरा भारत एक साथ है

तेरी कोशिश मेरी कोशिश रंग लाएगी
मौत के इस मैदान में
ज़िन्दगी जीत जाएगी
फिर उसी भीड़ का हिस्सा होंगे
बस सिर्फ कुछ ही दिनों की बात है

माना की घनी रात है
मगर पूरा भारत एक साथ है

इन ऊँची ऊँची इमारतों की
छोटी छोटी खिडकियों में सपने बड़े हैं
फिलहाल संभल जान बचा
सड़कों पर तेरे मेरे रखवाले खड़े हैं
फिर खुशियों का मौसम आएगा
पक्का अपना विश्वास है

माना की घनी रात है
इस रात से लड़ने के लिए
पूरा भारत एक साथ है
माना की घनी रात है

कोई मौत से लड़कर ज़िन्दगी बचा रहा है
कोई कचरा उठाकर भी ताली बजा रहा है

कोई खुद की परवाह किये बिना
अपना फ़र्ज़ निभा रहा है
इंसानियत है सबसे पहले
ना कोई धर्म ना जात है

माना की घनी रात है
मगर आज पूरा भारत एक साथ है

जिसने तेरा घर संवारा
आज वो खुद बेघर है
चल पड़ा है सड़क नापने
चेहरे पे शिकन मन में डर है

आओ खोल दें अपने घर के दरवाज़े
कहें कुछ दिन बस येही तेरा घर है

माना की काली घनी रात है

मगर पूरा भारत एक साथ है

Bharat Ek Saath Hai Song Detail
Song -: Bharat Ek Saath Hai
Singer -: Sonu Sood
Lyrics -: Sonu Sood
Music -: M Veer
Mix and Mastered by Vishal Yash VY
Arranged and Programmed by M Veer
Director -: Vicky Moge Wala
Writer and conceptualize -: Sonu Sood and Vicky Moge Wala.
D.O.P -: Vishal Yash VY
Editing -: Rahul Gautam
Creation -: Jass Verma

Special Thanks -: Eshaan Sood
Tags

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top