अपना time आएगा Lyrics हिंदी | Gully Boy | Ranveer Singh

Lyrics on Demands
0
अपना time आएगा  Lyrics हिंदी Presenting the First Song from Gully Boy sung by Ranveer Singh & composed by Dub Sharma & Divine. It is performed by the actor Ranveer Singh himself. The song is from Zoya Akhtar’s film “Gully Boy” prodcued by Excel Entertainment.
अपना time आएगा  Lyrics हिंदी

कौन बोला मुझसे न हो पायेगा?
कौन बोला? कौन बोला?
अपना time आएगा
उठ जा अपनी राख से

तू उड़ जा अब तलाश में
परवाज़ देख परवाने की
अासमां भी सर उठाएगा
आएगा, अपना time आएगा

मेरे जैसा शाणा लाला तुझे न मिल पायेगा
ये शब्दों का ज्वाला मेरी बेड़ियाँ पिघलायेगा
जितना तूने बोया है तू उतना ही तो खायेगा
ऐसा मेरा ख्वाब है जो डर को भी सताएगा

जिंदा मेरा ख्वाब अब कैसे तू दफानायेगा
अब हौसले से जीने दे
अब खौफ नहीं है सीने में
हर रास्ते को चीरेंगे

हम कामयाबी छीनेंगे
सब कुछ मिला पसीने से
मतलब बना अब जीने में
क्यूँ?

क्यूंकि अपना time आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना time आएगा

अपना time आएगा
अपना time आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा

अपना time आएगा
अपना time आएगा
अपना time आएगा
तू नंगा ही तो आया है

क्या घंटा लेकर...
किसी का हाथ नहीं था सर पर
यहाँ पर आया खुदकी मेहनत से मैं
जितनी ताकत किस्मत में नहीं

उतनी रहमत में है
फिर भी लड़का सहमत नहीं है
क्यूंकि हैरत नहीं है
जरुरत यहाँ मर्ज़ी की और जुर्रत की है

ताकत की है, आफत की, हिमाकत की, इबादत की
अदालत ये है चाहत की
मोहब्बत की, अमानत की
जीतने की अब आदत की

ये शोहरत की अब लालच नहीं है
तेरे भाई जैसा कोई hard'इच नहीं है
(Hard, hard, hard, hard, hard)
इस हरकत ने ही बरकत दी है

क्यूँ?
क्यूंकि अपना time आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना time आएगा

अपना time आएगा
अपना time आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा

अपना time आएगा
अपना time आएगा
अपना time आएगा
तू नंगा ही तो आया है

क्या घंटा लेकर जाएगा
कल नंगा ही तो आया था
क्या तू घंटा लेकर जाएगा
अपना time आएगा

अपना time आएगा
अपना time आएगा ना

तू नंगा ही तो जाएगा ना
Song Credit
Singer :– Ranveer Singh
Lyrics :– DIVINE & Ankur Tewari
Produced By :– Dub Sharma
Programming :– Dub Sharma
Backing Vocals :– DIVINE
Studio:– Purple Haze Studios
Mixing Engineer :– Dub Sharma
Mastered by Graeme Durham at The Exchange UK.
Music Supervisor :– Ankur Tewari
DOP :– Jay Oza
Written by Reema Kagti and Zoya Akhtar
Producers :- Ritesh Sidhwani, Zoya Akhtar and Farhan Akhtar
Directed by Zoya Akhtar

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top